आखिर क्यों गिरफ्तार हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ,जानिये मुख्य वजह
प्रवर्तन निदेशालय ने आखिरकार झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. ED ने सीएम सोरेन को कथित जमीन घोटाले में मिले पुख्ता सबूत के आधार पर गिरफ्तार किया है. ED के जांच अधिकारियों ने जब इन सबूतों को हेमंत सोरेन के सामने रखकर पूछताछ की तो सोरेन ED के सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाए. सोरेन पर सेना की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदने और बेचने का भी आरोप है.
हेमंत पर संदिग्ध मनी ट्रांजेक्शन का आरोप
ED की जांच के दौरान घोटाले से मिली आय को संदिग्ध मनी ट्रांजेक्शन से जुड़ा होना पाया गया है. यानी हेमंत ने उन पैसों का लेनदेन भी किया ,जो इस घोटाले से जुड़ा हुआ था. इसकी पूरी चेन ED को जांच के दौरान मिल गई है. साथ ही सीएम पर ये भी आरोप लगाया गया है कि हेमंत ने गलत तरीके से हासिल की गई जमीनों पर अपने परिवार और अपने करीबियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नियंत्रण करा रखा था. ED को इसके भी पुख्ता सबूत मिले हैं.
हेमंत नही दे पाए ED के सवालों का जवाब
ईडी के सूत्रों के मुताबिक जब जांच अधिकारियों ने हेमंत से घोटाले को लेकर कुछ सवाल किए तो वे ED के सवालों का सीधे जवाब नहीं दे पाए. साथ ही, मामले के मुख्य आरोपी प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और तत्कालीन डीसी छवि रंजन के साथ सोरेन के संबंध होने की बात भी निकल कर सामने आई हैं. जांच में ये भी पता चला है कि अवैध खनन में जांच के दौरान भी हेमंत सोरेन की भूमिका थी. और जांच में सामने आया कि सोरेन का करीबी अमित अग्रवाल कथित तौर पर सोरेन और उनके करीबी सहयोगियों की ब्लैक मनी को मैनेज करता है.
No Previous Comments found.