INDIA गठबंधन में पड़ेगी गाठ या भाजपा का पत्ता होगा साफ़ ? इंडिया की महाबैठक आज

राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से हलचल तेज होनी शुरू हो गई है, लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को मात देने के लिए विपक्ष ने कमर कसनी शुरू कर दी है.इसी को लेकर आज इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में हो रही है. बैठक में घटक दलों के तमाम बड़े नेता में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। ममता बनर्जी से लेकर लालू यादव तक दिल्ली पहुंच चुके हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बुरीतरह से हुई हार को लेकर विचार -विमर्श किये जाने की पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही .


क्यों इतनी ख़ास है ये बैठक ?
हिंदी पट्टी वाले राज्यों में हार के बाद विपक्ष की यह पहली बैठक है. जिसमे विधानसभा चुनाव में हुई विपक्ष की बुरीतरह हार पर खास  विचार- विमर्श करके लोकसभा चुनाव में वही गलतियों का न दोहराकर सुधार करने पर विचार किया जा सकता है .लोकसभा चुनाव में किन- किन रणनितियों पर कार्य करना है और कहाँ सुधार करने की अधिक जरूरत है इन सभी मुद्दे पर बात होने की पूरी संभावना है .साथ ही पूर्व में की गई राहुल गाँधी की अन्य सहयोगी पार्टियों की अवहेलना की गलतियों को दुबारा न दोहराने की हिदायत भी दी जा सकती है . 

 


बैठक में कौन-कौन नेता रहे है भाग ?

दिल्ली में हो रही बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी 27  दलों के नेता बैठक में भाग ले रहे है , ममता बनर्जी से लेकर लालू यादव , बिहार के मुखिया नितीश कुमार ,सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी , आम आदमी के प्रमुख नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,और आरएलडी से जयंत चौधरी,पीडीपी से महबूबा मुफ्ती,नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, ब्भाग ले रहे है .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.