सर्दियों में पहने यह फुटवियर..ठंड और फैशन में रहेंगे नम्बर 1!
BY CHANCHAL RASTOGI
सर्दियों का मौसम आ ही चुका है. ठंड के साथ यह मौसम काफी खुशनुमा अहसास भी लेकर आता है. इस मौसम में तरह-तरह के फूड्स और तरह-तरह की ड्रेसेज, जैकेट, कोट पहनने का भी अलग ही मजा है. ऐसे में ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के लिए खासतौर पर लड़कियों को अपने फुटवियर का सिलेक्शन फैशन और कंफर्ट के मुताबिक करना चाहिए. ताकि वे उन्हें ठंड से भी बचा सकें और स्टाइलिश भी लगें. यहां कुछ ट्रेंडी फुटवियर ऑपशंस दिए गए हैं जो सर्दियों में लड़कियों की बेस्ट च्वाइस हो सकते हैं, तो आइये जानते हैं कौनसे हैं वो शूज जो दिखेंगे हमको और भी स्टाइलिश:
बूट्स:
बूट्स सर्दियों के लिए एक अच्छा ऑपशंस होते हैं. ये न केवल पैरों को ठंड से बचाते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी लगते हैं. ऐसे में आप नीचे बताए हुए बूट्स कैरी कर सकती हैं.
फर-लाइन सैंडल्स
सर्दियों में हल्के और आरामदायक फुटवियर की तलाश हो तो फर-लाइन सैंडल्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. ये सर्दियों में आपके पैरों को गर्म रखते हुए स्टाइलिश दिखते हैं
वॉटरप्रूफ स्नीकर्स
सर्दियों में बर्फ या बारिश वाली जगह जाने के दौरान पैरों को सूखा रखने के लिए वॉटरप्रूफ स्नीकर्स अच्छे होते हैं. ये कंफर्टेबल होने के बाद भी आपको काफी ट्रेंडी लुक देते हैं
ऑक्सफ़ोर्ड शूज
अगर आप एक क्लासिक और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो ऑक्सफोर्ड शूज एक बेहतरीन ऑपशंस हैं. ये शूज सर्दियों में सूती और ऊनी कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं.
चेल्सी बूट्स
चेल्सी बूट्स का लुक बहुत ही क्लासिक और फैशनेबल होता है. ये बूट्स ज्यादातर लेदर या फेब्रिक में आते हैं और हर प्रकार के आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं.
No Previous Comments found.