शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र-

BY- PRAKHAR SHUKLA 

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है , यह 18वीं लोकसभा का छठवां सत्र है जो 1 दिसम्बर से शुरू होकर 19 दिसम्बर तक चलेगा ,जिसमें कुल 15  बैठकें होंगी और 10 नए बिल पेश किये जाने कि संभावनाएं हैं।

हार के सदमे से बाहर आये विपक्ष- पीएम मोदी 

सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी नें मीडिया से 10 मिनट कि बातचीत में कहा-   हाल के चुनाव में हार के बाद विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आए और सदन में मजबूत मुद्दे उठाए। अगर विपक्ष चाहे तो मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हैं कि कैसे परफॉर्म किया जाए। 

ड्रामा नहीं डिलीवरी हो- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा सत्र को चुनावी हार या जीत का मैदान नहीं बनने देना चाहिए, अब ड्रामा नहीं डिलीवरी होना चाहिए जिससे इसका लाभ नयी पीढ़ी  के सदस्यों को मिल सके। नए उपसभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत कर पीएम मोदी ने उनका अभिवादन किया. 

पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष का पलटवार-

 पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नें पलटवार करते हुए कहा -"पीएम का यह बयान महज पाखंड हैं। जो सबसे बड़ा ड्रामेबाज़ है, वही ड्रामा की बात कर रहा है।"

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.