वुलन कपड़ों से चुटकियों से हटाये रोएं, बस अपनाए यह तरीके!
BY CHANCHAL RASTOGI
वुलन कपड़े सर्दी के मौसम में बेहद ही आरामदायक होते हैं। लेकिन इन कपड़ों में अक्सर रोएं की समस्या सामने आती है,जो कपड़े की शोभा को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। अब ऐसे में कई बार महिलाएं इन रोएं को हटाने के लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं। लेकिन क्या सच में काम करते हैं यह सवाल हम सभी के मन में उठता है। ये हैक्स जितने सरल और आसान दिखते हैं वास्तव में वह उतने सरल नहीं होते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर वुलेन कपड़ों से रोएं हटाने के तमाम वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोई बेलन तो कोई कंघी का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप भी वायरल हो रही इन ट्रिक्स की मदद से रोएं हटाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इन हैक्स की रियलिटी चेक के बारे में बताने जा रहे हैं, कि सच में ये हैक काम करते हैं या नहीं।
कंघी
सोशल मीडिया पर कंघी से रोएं हटाने वाला आपने कभी न कभी तो देखा ही होगा। वुलन कपड़ों में निकले लिंट को हटाने के लिए एक महीन दांत वाली कंघी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद कंघी को कपड़े पर हल्के हाथ से आगे की ओर बढ़ाते हुए रोएं हटा सकते हैं। इस प्रोसेस के बाद सवाल यह आता है क्या यह हैक सच में काम करता है।
बेलन
इन दिनों सोशल मीडिया पर टेप और बेलन से जुड़ा हैक तेजी से वायरल हो रहा है। इस हैक में महिला बेलन के ऊपर सेलो टेप को उल्टा लपेट कर उसे वुलेन कपड़े पर चलाती है, जिसमें सारे लिंट चिपककर बाहर आ जाते हैं। लेकिन इस हैक को जब हमने चेक किया तो यह कुछ खास नहीं था। इसमें केवल कुछ रोएं निकलकर बाहर आएं। अगर आप इस हैक को ट्राई करते हैं, तो यह बेहद ही टाइम टेकिंग और अनयूजफुल हैक साबित हो सकता है।
हेयर रेजर
इसके अलावा इंटरनेट पर कपड़े पर लगे रोएं को हटाने के लिए लोगों ने खूब हेयर ई-रेजर का इस्तेमाल किया। इस हैक को देख जब हमने इसे ट्राई किया तो बेहद ही रिस्की और अनयूजफुल नजर आया। अगर आप अपने किसी महंगे कपड़े पर इस हैक को ट्राई कर रही हैं, तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित होने वाला है। रेजर से कपड़े की परत को हल्के से ट्रिम किया जाता है। लेकिन अगर ज्यादा दबाव डाला तो कपड़ा कट भी सकता है।
No Previous Comments found.