सर्दियों के ऊनी कपड़े रहेंगे एकदम नए जैसे, बस अपना लें ये टिप्स

BY CHANCHAL RASTOGI 

 

सर्दियों ने हम सभी के दरवाजे पर दस्तक दे दी है. जहाँ ठंडी हवाओं के साथ सर्दियों का आगमन हो गया हैं. इसी के साथ लोगों ने सर्दियों वाले गर्म कपड़े भी पहनने शुरु कर दिए हैं. जो गर्मियों के मुकाबले अत्यधिक मोटे और गर्म होते हैं, और यदि इन कपड़ो का सही ढंग से देखभाल न किया जाए, तो उसके रंग फीके पड़ने लगते हैं. साथ ही, इसमें रोएं भी निकलने लगते हैं. कई वुलन कपड़ों में तो एक से दो बार धोने के बाद ही इसमें से रोएं निकल जाते हैं, जिससे कपड़े काफी पुराने लगने लगते हैं.

यही वजह की सर्दियों के कपड़ों को नया जैसा रखने के लिए काफी केयर करने की जरूरत होती है.
कपड़ो का सही ढंग से रख रखाव हमारे रोजमर्रा के जीवन में आसानी पैदा कर देते हैं. अगर आप भी अपने ऊनी कपड़ों को नए जैसा बरकरार रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आसान और असरदार उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने विंटर के कपड़ों को नए जैसा चकाचक रख सकते हैं .


कैसे रखें ऊनी कपड़ों को फ्रेश?
ऊनी कपड़ों को हमेशा फ्रेश और नए जैसा रखने लिए आप इसे ठंडा पानी में धो सकते हैं. ऊनी कपड़ों को कभी भी गर्म पानी में न धोएं. इससे उसकी चमक फीकी पड़ सकती है और वो जल्दी खराब होने लगते हैं साथ ही गर्म पानी में ऊनी कपड़े धोने से उसके सिकुड़ने का भी खतरा रहता है.

इन जगहों पर बिल्कुल न रखें कपड़े: 
ऊनी कपड़ों को घर की नमी वाली जगह पर स्टोर नहीं करना चाहिए. अगर आप रखते भी हैं, तो ध्यान रखें कि अलमारी सूखा हो और अंदर से सीलन न लगे. इसके अलावा, लंबे समय से बंद पड़े स्वेटरों को निकाल कर सबसे पहले इसे धूप दिखाएं, तभी पहनें. 

क्या आप जानते हैं ऊनी कपड़ों को धोने का सही तरीका? यहां जानें अमेजिंग  ट्रिक्स - easy tips to wash woolen clothes in winter mt - News18 हिंदी

लिक्विड और सॉफ्ट डिटर्जेंट में धोएं ऊनी कपड़े: 
ऊनी कपड़ों को धोने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का उपयोग न करें. इसके लिए हमेशा सॉफ्ट और लिक्विड वाले डिटर्जेंट या क्लीनर का इस्तेमाल करें. क्योंकि हार्ड केमिकल, ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल नहीं होता है और इससे कपड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.

ऊनी कपड़े को सीधा प्रेस करने से बचें:
ऊनी कपड़ों का सीधा प्रेस करने से बचना चाहिए. इसके लिए आप गर्म कपड़ों के ऊपर पर अखबार या दुपट्टा रखकर ही उन्हें प्रेस करें. साथ ही उनकी बनावट और गर्माहट भी नई जैसी हमेशा बनी रहेगी.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.