आखिर क्यों मनाया जाता हैं ..world mosqiuto day-

world mosquito day 20 अगस्त को मनाया जाता हैं यह दिन इसलिए मनाते है ताकि लोगो को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में सावधान किया जा सके। जानलेवा बीमारियों से हमेशा के लिए कुछ चीज़ें ध्यान में रखे...आपको बता दें कि रोनाल्ड रास ने मच्छरों के माध्यम से होने वाली बीमारी मलेरिया के बारे में जानकारी दी थी...तो आइये आपको बताते हैं कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है...

1 -हमेशा पूरे आस्तीन का कपड़ा पहने चाहे पैर हो या हाथ दोनों बंद रहने चाहिए ..
2-साफ़ पानी कहीं जमा ना होने दे .
3-बंद जगह पर ज्यादा देर न रहे .
4-अँधेरे में कम से कम रहे .
5-उन क्षेत्रों से बचें जहां मच्छर अधिक पाए जाते हैं: छायादार या अधिक उगे हुए बाहरी क्षेत्र, तथा ऐसे स्थान जहां जमीन नम या गीली रहती है.
6-बहार हो या अन्दर सोते समय मच्छरदानी प्रयोग करके सोये..
7-पैरो में हमेशा जूते पहने रहे क्युकी इस बीमारी के मच्छर ज्यादा ऊपर उड़ नहीं सकते इसलिए सीधे पैर पर काट सकते हैं इसलिए हमेशा सावधान रहे और सतर्क रहे ...

साँपों से ज्यादा खतरनाक होते हैं मच्छर एक बार सांप का ज़हर निकल जायेगा पर मच्छर के काटने पर हो रहीं मौते काफी ज्यादा हैं . तो सावधान रहे सतर्क रहे काफी  और अपने आस पास के लोगों को भी करे .....

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.