यवतमाल में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया

यवतमाल : महावीर विद्या मंदिर, वाघापूर रोड, यवतमाल में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया था। आज दिनांक 17 अप्रैल को इस शिविर का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मंगलाताई सरोदे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय की कला शाखा से ७ पुरस्कार (४ गोल्ड, १ सिल्वर और २ नकद पुरस्कार) प्राप्त कर प्रथम मेरिट में आने वाली उत्कर्षा संगीता संजय वानरे उपस्थित थीं। इस अवसर पर उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ और दो पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, इस पर मार्गदर्शन दिया और विद्यार्थियों के प्रश्नों व शंकाओं का समाधान भी किया। वर्तमान में वे गुजरात के पारुल विश्वविद्यालय से एम.ए. क्लिनिकल साइकोलॉजी का पाठ्यक्रम कर रही हैं।
रिपोर्टर : आशीष गणेश खडसे
No Previous Comments found.