पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बंद

यवतमाल : उमरखेड़ में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, जिससे पूरा शहर पूरी तरह बंद रहा।
संजय गांधी चौक पर विरोध सभा
संजय गांधी चौक पर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, व्यापारी और नागरिक एकत्र हुए और विरोध सभा का आयोजन किया गया। आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दल, व आझाद समाज पार्टी यवतमाळ जिल्हा महासचिव संतोष भाऊ जोगदंड, व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन, गणेश मंडल, दुर्गा उत्सव मंडल, शहर की सभी उत्सव समितियाँ और पत्रकार संघटन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अंत्य यात्रा निकालकर पुतले का दहन
उमरखेड़ शहर के सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नाग चौक से संजय गांधी चौक तक पाकिस्तान की प्रतीकात्मक अंत्य यात्रा निकाली। इसके बाद संजय गांधी चौक पर पुतले का दहन किया गया।
मुस्लिम युवाओं द्वारा कैंडल मार्च
मुस्लिम युवाओं ने टीपू सुल्तान चौक से गायत्री चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मार्च का आयोजन सुन्नी स्टूडेंट फेडरेशन ने किया था। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सज्जाद खान, आफताब खान, शाहरुख पठान, एमआईएम के तालुकाध्यक्ष शहाबुद्दीन कुरैशी, अहमद पटेल, शिवसेना के मुमताज खान, शेख साजिद, शेख सत्तार, शेख पप्पू, रेहान रज़ा, सकलैन खान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : आशीष खाडसे
No Previous Comments found.