उमरखेड़ तालुका के विभिन्न शासकीय और प्रशासकीय स्तर पर मौजूद समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए

यवतमाल : जिले तथा उमरखेड़ तालुका के विभिन्न शासकीय और प्रशासकीय स्तर पर मौजूद समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। किसानों की समस्याएं, विद्यार्थियों की परेशानियां, स्कूल और छात्रावासों से जुड़ी दिक्कतें, ढाणकी नगर पंचायत का पानी संकट—इन जैसी अनेक समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा हो।

अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं, अनुदान, कर्ज आदि मामलों का भी तात्कालिक निराकरण किया जाए।

इन्हीं मांगों को लेकर आज दिनांक 19 मई 2025 को जिलाधिकारी यवतमाल,समाज कल्याण आयुक्त यवतमाल,जिला पुलिस अधीक्षक यवतमाल, तथा जिला कृषि कार्यालय यवतमाल को आजाद समाज पार्टी की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जॉन्टी उर्फ प्रशांत विनकरे, जिला महासचिव संतोष जोगदंडे, उमरखेड़ तालुकाध्यक्ष देवानंद पाईकराव, तालुका महासचिव सचिन वाहुळे, मार्शल विनोद बर्डे सर तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई कि यदि इन समस्याओं का तात्कालिक समाधान नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

रिपोर्टर : आशीष खाडसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.