पीएसी के 78वें स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी: कानून का राज ही प्रदेश के आत्मविश्वास की ताकत

BY- PRAKHAR SHUKLA 

पीएसी के 78वें स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी: कानून का राज ही प्रदेश के आत्मविश्वास की ताकत-

उत्तर प्रदेश पीएसी के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी जवानों के शौर्य, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है, उसके पीछे कानून का राज सबसे बड़ा कारण है। सुरक्षित माहौल में ही सुशासन और निवेश संभव है, जिससे युवाओं की आकांक्षाएं पूरी होती हैं।

मुख्यमंत्री ने पीएसी की 47वीं वाहिनी को सर्वोत्तम वाहिनी और कृष्ण कुमार मिश्रा को सर्वोत्तम खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पीएसी की 46 कंपनियों को पुनर्जीवित कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया है। पीएसी की संख्या, क्षमता, प्रशिक्षण और तकनीकी सशक्तिकरण का कार्य लगातार जारी है।

सीएम योगी ने संसद पर 2001 के आतंकी हमले और अयोध्या में आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएसी जवानों की वीरता को याद किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने पीएसी में हजारों आरक्षियों और प्लाटून कमांडरों की भर्ती की है तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त महिला वाहिनियों का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसी कानून-व्यवस्था के साथ आपदा प्रबंधन, पर्व-त्योहारों और चुनावी सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही है। सरकार पीएसी के सम्मान और संसाधनों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।

 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.