खुद ही बना अपना नाई! युवक ने खुद काटे अपने बाल, गजब के टैलेंट से हैरान हुए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वीडियो

हेयरकट करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आमतौर पर लोग नाई या ब्यूटी पार्लर का सहारा लेते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने खुद ही अपने बाल नाई की तरह काटकर लोगों को हैरान कर दिया है।

प्रोफेशनल की तरह दिया खुद को हेयरकट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नाई की कुर्सी पर बैठा है और खुद ही कंघी और कैंची से अपने सिर के पीछे के बालों को बड़ी सफाई से काट रहा है। बिलकुल उसी तरह जैसे सैलून में प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बाल काटते हैं। बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना ‘दुनिया से अलग है दिल का लगाना’ बज रहा है, जो वीडियो को और दिलचस्प बना रहा है।

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर @shyam.sen.714655 ने शेयर किया है। अब तक इसे 53 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 63 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पूरे नाई समाज में खौफ का माहौल है।" दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "आत्मनिर्भर नाई।" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए।" एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जावेद सर का भी गुरु निकला ब्रो।" वहीं एक ने कहा, "आपने यह मिथक तोड़ दिया कि नाई खुद अपने बाल नहीं काट सकता।"

वाकई में सुपरमैन है ये शख्स!

इस युवक का यह अनोखा टैलेंट देखकर सोशल मीडिया पर लोग इसे सुपरमैन तक कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की कला बहुत कम लोगों के पास होती है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.