गर्लफ्रेंड को सुला कर उसके पैर खाने लगा बॉयफ्रेंड
NEHA MISHRA
लोग कहते है कि जब आप किसी के साथ रहने का फैसला करते है, तो आपको उसके अच्छे और बुरे दोनों ही स्वभाव को अपनाना पड़ता है. लेकिन कभी कभी पार्टनर का इतना भयावाह रूप सामने आता है कि उसे एक्सेप्ट करना मुश्किल हो जाता है. एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. जिसने अपने बॉयफ्रेंड का जो रूप देखा, उसे विश्वास नहीं हुआ कि वो सच है कि सपना. महिला ने देखा कि उसका प्रेमी उसकी जांघ खा रहा था.
महिला का कहना था कि वो और उसका प्रेमी पिछले 6 साल से रिलेश्नशिप में थे. उसका रिश्ता बहुत ही अच्छा चल रहा था. लेकिन उसके प्रेमी की एक हरकत ने सब कुछ खत्म कर दिया. एक दिन जब रात में वो और उसका बॉयफ्रेंड घर पर मूवी देख रहे थे, तो उसके बॉयफ्रेंड ने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी. उसको पीने के कुछ ही देर बाद महिला को चक्कर आ गया और थोड़ी ही देर में महिला को गहरी नींद आ गई. जब महिला की आंख खुली तो उसने देखा कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी जांघ खा रहा था.
महिला इसे देख कर काफी डर गई. उसने देखा कि उसका बॉयफ्रेंड तो उसकी जांघ को चबाने की कोशिश कर रहा है. होश में आने के बाद जब उसने उसे देखा तो उसके मुंह पर उसकी जांघ की छोटी सी स्किन का टुकड़ा लगा हुआ था. महिला काफी दर्द में थी. लेकिन अपने बॉयफ्रेंड को इस तरह देख उसके होश उड़ गए. महिला को समझ ही नहीं आया कि आखिर उसका बॉयफ्रेंड कर क्या रहा है. लड़की ने बताया कि उसके घर से जाते ही उसने पुलिस को फोन किया और सारी बात बताई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल में डाल दिया. महिला को डर है कि फिर उसे जल्द ही जमानत मिल जाएगी और फिर वह यही सब करना शुरू कर देगा.
No Previous Comments found.