क्या छिपकली के काटने से हो जाती है मौत?

हर किसी के घर में छिपकली देखने को मिलती है फिर वह चाहे अमीर हो या गरीब, छोटा मकान हो या फिर बड़ा छिपकलियां तो हर किसी के घर में आ जाती हैं. कई लोग उन्हें भगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का अपनाते हैं. बहुत से लोगों को तो छिपकलियों से डर भी लगता है. क्या आपको इस बात की जानकारी है कि दीवारों पर शांति से चिपकने वाली ये छिपकली काटती भी है. तो अगर आपको छिपकली काट ले, तो क्या कर सकते है , और क्या उनका काटना जानलेवा होता है? चलिए आपको बताते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर अक्सर हैरान करने वाले सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल आम लोगों द्वारा पूछे जाते हैं और आम लोग ही उनके जवाब देते हैं. कुछ समय पहले किसी ने छिपकलियों से जुड़ा एक सवाल किया-छिपकली के काटने पर क्या करना चाहिए ? क्या इससे जान जाने का खतरा रहता है?”अब चूंकि छिपकलियां तो बहुत लोगों के घरों में आ जाती हैं, इस वजह से हर किसी के लिए इस जानकारी को जान लेना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं.
लोगों ने कोरा पर ये दिया जवाब
विचार राठौड़ नाम के एक शख्स ने कहा- जिस जगह पर छिपकली ने काटा हो उस जगह को साफ पानी या डेटोल से साफ कर उसे अच्छी तरह से धो लेना चाहिए. ऐसा करने से जहर नहीं फैलता है. छिपकली के दांत छोटे छोटे होते हैं और कभी कभार जख्मी वाले जगह पर रह भी जाते हैं तो उन्हें साफ करके निकाल लेना चाहिए. अगर घाव गहरा है तो खून बह सकता है तो उसे रोकने का उपाय करना चाहिए. छिपकली के काटने से टिटेनस हो सकता है इसीलिए टिटनेस की सुई लगवाना लेना चाहिए काटे हुए स्थान पर बर्फ नहीं लगाना चाहिए और ना ही पट्टी बांधनी चाहिए.”
क्या छिपकली जहरीली होती है
कई लोगों ने इस तरह के जवाब दिए हैं, पर वो कितने विश्वस्नीय हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इस वजह से हम आपको विश्वस्नीय सोर्सेज से बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए. अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार घरेलु छिपकलियां ना ही जहरीली होती हैं और ना ही उनसे किसी तरह का खतरा होता है. हालांकि, कई बार उनके काटने से दाने हो जाते हैं. उनके काटने पर शुरुआत फर्स्ट एड का इस्तेमाल करना काफी होता है.
No Previous Comments found.