पहले Facebook पर टॉप फैन बनो, तभी मिलेंगी PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता!

उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया की चर्चा में छाई हुई हैं। उनकी वो अनोखी शर्त जिसने उनके चाहने वालों को चौंका दिया और इंटरनेट पर गरमागरम बहस छेड़ दी। मामला है उनके एक फेसबुक लाइव का, जिसमें चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने साफ कहा—जो मुझसे मिलने की हिम्मत रखता है, उसे पहले मेरे फेसबुक पेज का “टॉप फैन” बनना होगा और मेरी पोस्ट्स को लगातार 30 दिन तक शेयर करना होगा।
यह शर्त सुनकर सोशल मीडिया पर लोग दो वर्गों में बंट गए। एक तरफ तो कुछ इसे मजाकिया, क्रिएटिव और नए जमाने का ट्रेंड कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ इसे अजीब और अनुचित भी बता रहे हैं। वीडियो में स्वाति, जो यूपी के पंचायती राज विभाग में तैनात हैं, कैजुअल अंदाज में कहती नजर आईं—“जिसको भी मुझसे मिलना है, वो मेरी टॉप फैंस में आए फेसबुक पर। नंबर वन और नंबर टू मेरी पोस्ट्स को 30 दिन तक शेयर करें, फिर मैं खुद बुलाऊंगी।”
स्वाति ने यह भी कहा कि जो लोग उनसे मिलेंगे, उनकी यात्रा को वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगी ताकि उनकी कहानी दूसरों के लिए प्रेरणा बन सके। लाइव सेशन में सैकड़ों लोग जुड़े थे, कुछ ने मिलने की इच्छा जताई तो कुछ ने कड़ी सवालबाजी की। वीडियो शनिवार से वायरल हो रहा है और चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, “यही होती है असली रानी की शर्त।” जबकि दूसरे इसे सिविल सर्वेंट की ओर से सोशल मीडिया को बढ़ावा देने का चालाकी भरा तरीका बता रहे हैं। स्वाति के लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी रील्स और मोटिवेशनल कंटेंट के दीवाने हैं, लेकिन इस बार उनकी ये ‘शर्त’ कुछ सवालों को भी जन्म दे गई है।
कौन हैं स्वाति गुप्ता? संघर्ष से सफलता तक का सफर
मेरठ की रहने वाली स्वाति गुप्ता 2017 बैच की PCS अधिकारी हैं। उनका परिवार शिक्षा के प्रति समर्पित रहा—पिता स्कूल टीचर। स्वाति ने जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की, फिर कंप्यूटर साइंस में बीटेक और एमटेक किया। UPSC में एक बार मेन्स तो पास किया लेकिन इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाईं। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और यूपी PCS दो बार क्रैक कर ली। साथ ही कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी पास कीं।
आज वे पंचायती राज विभाग में कार्यरत हैं और सोशल मीडिया के जरिए खासतौर पर लड़कियों को प्रेरित करती हैं। पिछले साल उन्होंने एक वायरल रील भी बनाई थी जिसमें सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया उपयोग पर सवाल उठाए थे, खासकर काम के घंटों में रील बनाना।
‘30-डे चैलेंज’ से फिर चर्चा में
स्वाति का ये ‘टॉप फैन’ वाला 30 दिन का चैलेंज सोशल मीडिया और सिविल सर्वेंट्स के बीच रिश्ते पर नई बहस को जन्म दे रहा है। सवाल ये उठ रहा है—क्या अधिकारी अपनी पर्सनल ब्रांडिंग के लिए ऐसे अनोखे तरीके अपना सकते हैं? या इससे सरकारी कामकाज प्रभावित होता है? फिलहाल, वीडियो के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं और स्वाति की टॉप फैन लिस्ट में नई एंट्रीज़ हो रही हैं।
शायद यही डिजिटल युग की नई ‘मिलने की शर्त’ है!
No Previous Comments found.