हाथी भी डर गए ‘पापा की परी’ से

इंटरनेट पर हर दिन हजारों मजेदार वीडियो आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और बार-बार देखे बिना चैन नहीं आता। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें एक हाथी ‘पापा की परी’ यानी एक लड़की से इतना डर गया कि उसने अपना रास्ता ही बदल लिया। ये सुनकर तो आप सोचेंगे, हाथी को लड़की से डर? हां, बिल्कुल सही सुना आपने!
जब जंगल की बात होती है तो सबसे पहले शेर की तस्वीर दिमाग में आती है, लेकिन हाथी भी अपने इलाके के राजा हैं। लेकिन इस वीडियो में हाथी इतना डर गया कि उसने बिना किसी लड़ाई-झगड़े के अपना रास्ता खुद ही साइड कर लिया। और वो भी तब जब एक लड़की स्कूटी पर उस रास्ते से गुजर रही थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथियों का पूरा झुंड लड़की को देखकर अचानक पीछे हट जाता है, जैसे कोई सुपरहीरो ‘पापा की परी’ आ गई हो!
सोचिए ज़रा, जो जानवर जंगल के राजा होते हैं, वो भी ‘पापा की परी’ के आगे हार मान लें तो ये सीन कितना मजेदार होगा। वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी बस रोक नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “हाथियों का ये ग्रुप भी पक्का ‘पापा की परी’ को देखकर डर गया होगा, इसलिए रास्ता बदला।” तो वहीं एक और ने लिखा, “इतना मजेदार सीन देखकर मेरी हंसी ही नहीं रुक रही!”
No Previous Comments found.