कौन हैं Anjini Dhawan?

"बिन्नी एंड फैमिली" फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से अंजिनी धवन भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. य़े फिल्म सितंबर महीने में रिलीज होगी. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें तीन जनरेशन की कहानी दिखाई गई है. "बिन्नी एंड फैमिली" में अंजिनी ने बिन्नी का लीड किरदार निभाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंजिनी धवन हैं कोन? और क्या ये वरुण धवन की क्या लगती है? आइये जानते हैं....
फिल्म में पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को संजय कपूर ने निर्देशित किया है और इसे एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है.
फिल्म में पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को संजय कपूर ने निर्देशित किया है और इसे एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है.
बता दें कि अंजिनी धवन 24 साल की हैं उनका जन्म साल 2000 में हुआ था. अंजिनी का बॉलीवुड की धवन फैमिली से गहरा रिश्ता है.
बता दें कि अंजिनी धवन 24 साल की हैं उनका जन्म साल 2000 में हुआ था. अंजिनी का बॉलीवुड की धवन फैमिली से गहरा रिश्ता है.
दरअसल अंजिनी दिग्गत अभिनेता रहे अनिल धवन की पोती और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. अनिल धवन डेविड धवन के भाई हैं.वहीं सिद्धार्थ धवन वरुण धवन के चचेरे भाई हैं. इस लिहाज से अंजिनी धवन भेड़िया एक्टर की भतीजी हैं.
दरअसल अंजिनी दिग्गत अभिनेता रहे अनिल धवन की पोती और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. अनिल धवन डेविड धवन के भाई हैं.वहीं सिद्धार्थ धवन वरुण धवन के चचेरे भाई हैं. इस लिहाज से अंजिनी धवन भेड़िया एक्टर की भतीजी हैं.
अंजिनि से इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स हैं और डेब्यू करने से पहले ही वे काफी फेमस हो चुकी हैं.
अंजिनि से इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स हैं और डेब्यू करने से पहले ही वे काफी फेमस हो चुकी हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.