बहन सामंथा ने शेयर की शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी से अनदेखी तस्वीरें
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की ख़बर हर तरह छाई हुई है. बता दें की नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बहुत जल्द शादी बंधने वाले हैं. वहीं नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की बहन सामंथा ने हल्दी के फंक्शन से नई तस्वीरें शेयर की हैं. शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.
पीले रंग का साड़ी और गोल्ड जूलरी पहन शोभिता धुलिपाला ने मंगल स्नान किया. इस दौरान उनकी खुशी कैमरे में कैद हो गई.
शोभिता की बहन सामंथा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे अपनी बहन की राता रस्म करती नजर आई. पीले रंग की साड़ी पहने वे एक्ट्रेस को हल्दी लगाती दिखीं. राता स्थापना और मंगल स्नानम सेरेमनी में शोभिता धुलिपाला को अपनी फैमिली के साथ जमकर मस्ती करते देखा गया.
राता सेरमनी की बात करें तो तेलुगु परंपराओं के मुताबिक ये दुल्हन की शादी से पहले की एक रस्म है. इसमें आम, जामुन और जम्मी के पेड़ों की पत्तियों के साथ एक बम्बू स्टिक लगाई जाती है, इसके बाद पंच लोहा, नवरतन (नौ रत्न), और नवधान्य (नौ अनाज) जैसी पवित्र सामग्रियों से पूजा की जाती है.
राता सेरमनी में एक पोटली को खंभे से बांधा जाता है और पंच तत्वों और सभी आठ दिशाओं के देवताओं से प्रार्थना की जाती है. माना जाता है कि ये रस्म शादीशुदा जिंदगी शुरू करने से पहले दुल्हन को शुद्ध करने और आशीर्वाद देने के लिए की जाती है.
No Previous Comments found.