इस करवा चौथ लगाएं हाथो में पति के नाम की लगाएं मेंहदी : यहां देखें मेहंदी लेटेस्ट डिजाइन

इस बार करवा चौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं करवा चौथ पर्व को मनाने के लिए सुहागिन महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में महिलाएं 16 श्रृंगार कर करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मानती हैं. करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए महिलाओं की मेहंदी डिजाइन अलग-अलग पसंद होती जा रही है. इस बार करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन थीम्स की धूम है. कई महिलाएं करवा चौथ के थीम्स के ऊपर अपने हाथों में मेहंदी डिजाइन करवा रही हैं.

करवा चौथ के मौके पर आप इस तरह की मेंहदी लगवा सकती है जिसमें महिला छलनी से चंद्रमा के दर्शन कर रही हैं, और साथ में मेंहदी पर कोट्स भी लिखवा सकती है.

मेंहदी का ये लेटेस्ट डिजाइन आपको बेहद पसंद आएगा. इसमें करवाचौथ की झलक है. जिसमें करवा और छलनी रखी है. साथ ही हैप्पी करवा चौथ की विशेज भी हैं.

करवा चौथ के पर्व के मौके पर आप शिव पार्वती के ये लेटेस्ट डिजाइन भी मेंहदी पर बनवा सकते हैं. एक हाथ पर शिव जी और एक हाथ पर पार्वती जी का ये डिजाइन बिलकुल नया है.

करवा चौथ के मौके पर आप राधा कृष्ण का ये प्यार और शानदार डिजाइन भी बनवा सकत हैं. एक हाथ पर कृष्ण जी और दूसरे हाथ पर राधा रानी.
No Previous Comments found.