भाई इम्रहीम के साथ पापा से मिलना अस्पताल पहुंची सारा अली खान
बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही बॉलीवुड जगत में डर का माहौल है. कई सारे सेलिब्रिटीज ने दुःख भी जताया और हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही हैं. वहीं सैफ अली खान अब खतरे से बहार हैं. लेकिन लगातार उनसे मिलने वालों की क़तर लगी हुई है. लगातार उनसे मिलने कलोई न कोई आ रहा है. हालाँकि सैफ अभी अस्पताल में भरती हैं. लेकिन इस बीच उनकी बेटी सारा अली खान ओर बीटा इम्ब्रहीम अली खान उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं.
सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची. उनके साथ उनके भाई को भी स्पॉट किया गया.
इम्रहीम अली खान को भी अस्पताल के बहार स्पॉट किया गया. जहाँ वो अपने पापा यानि सैफ अली खान से मिलने के लिए पहुंचे.
ये ततसवीरें मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर की हैं. जहां एक्ट्रेस को पैपराजी ने सोमवार की सुबह स्पॉट किया.
सारा अली खान ने क्रॉप टॉप के साथ लूज ट्राउजर कैरी किया था. एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और बालों को खुला रखा था. इस लुक में सारा को अस्पताल के बहार स्पॉट किया गया.
No Previous Comments found.