शादी के बंधन में बंधी सुरभि ज्योति, लिए सात फेरे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब सुमित सूरी की दुल्हन बन चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो सुमित संग लाल जोड़ा पहन सात फेरे लेती नजर आई. सुरभि ज्योति ने अपने 27 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी कर ली है. जिसकी फोटोज अब एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की.

एक्ट्रेस ने अपना लुक हैवी ज्वेलरी, माथा पट्टी, ग्लोसी मेअकप और हाथों मैचिंग चूड़ा पहनकर पूरा किया है. तस्वीरों में सुरभि की खुशी उनके फेस पर साफ झलकती नजर आ रही है.

वहीं सुरभि के दूल्हे इन तस्वीरों में व्हाइट कलर के शेरवानी के साथ धोती और मैचिंग पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं.

दोनो स्टेज पर हाथ जोड़कर पोज देते भी दिखाई दिए.सुरभि ने एक फोटो में अपने फेरों की भी झलक फैंस को दिखाई है. जिसमें एक्ट्रेस आगे चल रही हैं और सुमित उनके कंधे पर हाथकर रखकर अपनी दुल्हन के पीछे चलते दिखे.

इसके अलावा सुरभि ने एक फोटो में अपनी मेहंदी की भी झलक फैंस को दिखाई. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘शुभ विवाह..’ इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी. जिसमें दोनों हल्दी के रंग में रंगे हुए नजर आए थे.

इन तस्वीरों में सुरभि और सुमित एक फूलों से सजी लोकेशन पर अपनी फेरीटेल वेडिंग करते नजर आ रहे हैं.सुरभि ने अपने वेडिंग डे के लिए लाल और गोल्डन कलर का हैवी जरी वाला लहंगा कैरी किया है.
No Previous Comments found.