भरोसेमंद वेलकेयर हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ विवेक सिंह और निदेशक डॉ अनुपम सिंह ने की जनसेवा

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है

कहने को तो केवल एक पुरानी फिल्म अनाड़ी के गाने की कुछ पंक्तियाँ हैं पर जब इन लाइनों का अर्थ को भाव को समझेंगे तो समझ आयगा कि वास्तव में दूसरो के लिए जीना उनके दर्द को समझना ही जीना होता है आज भी इस गाने के भाव और विचार को कुछ लोग जिन्दा किये हुए हैं क्योंकि समाजसेवा सच्ची सेवा है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शारदा नहर कटने से हाहाकार मच गया है। नहर के बहाव के कारण पेड़ उखड़ चुके हैं और आसपास के इलाकों की खेती पूरी तरह से तबाह हो गई है। इतना ही नहीं, शारदा नहर फटने से कई गांवों में पानी भी घुस गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों की एक बड़ी आबादी दहशत में है। सरकार की अपनी कोशिशे हैं तो वहीं मानव सेवा को धर्म मानकर काम करने वाले धरती का भगवान् यानि डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारी को समाजसेवा मानकर निभाने में लग गए हैं।
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार जीना इसी का नाम है कहने को तो केवल एक पुरानी फिल्म अनाड़ी के गाने की कुछ पंक्तियाँ हैं पर जब इन लाइनों का अर्थ को भाव को समझेंगे तो समझ आयगा कि वास्तव में दूसरो के लिए जीना उनके दर्द को समझना ही जीना होता है आज भी इस गाने के भाव और विचार को कुछ लोग जिन्दा किये हुए हैं क्योंकि समाजसेवा सच्ची सेवा है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शारदा नहर कटने से हाहाकार मच गया है। नहर के बहाव के कारण पेड़ उखड़ चुके हैं और आसपास के इलाकों की खेती पूरी तरह से तबाह हो गई है। इतना ही नहीं, शारदा नहर फटने से कई गांवों में पानी भी घुस गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों की एक बड़ी आबादी दहशत में है। सरकार की अपनी कोशिशे हैं तो वहीं मानव सेवा को धर्म मानकर काम करने वाले धरती का भगवान् यानि डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारी को समाजसेवा मानकर निभाने में लग गए हैं।
आपको बता दें कि सीतापुर जिले में शारदा नहर कटाव के कारण परेशानी में आये लोगों की सहायता के लिए राजधानी के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स में शुमार और भरोसेमंद वेलकेयर हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ विवेक सिंह और निदेशक डॉ अनुपम सिंह अपने मेडिकल स्टाफ नीरज, अंशु और सोनू के साथ सीतापुर की तहसील विसवां की ग्राम पंचायत रूसहन और लोधौरा पहुंचकर वहां के पीड़ितों को दवाईयों के साथ साथ खाने पीने की सामग्री भी बाँटी।  इस मौके ग्राम पंचायत रूसहन के प्रधान सौरभ कुमार वर्मा और ग्राम पंचायत के प्रधान शिवनंदन पाल भी सहयोग करते नज़र आये। इस दौरान भविष्य में भी कोई आवश्यकता पड़ने पर साथ देने की बात कहते हुए सबकी कुशल कामना की गयी कि जल्दी स्थानीय पीडितो को समस्या से निजात मिले।
आपको बता दें कि सीतापुर जिले में शारदा नहर कटाव के कारण परेशानी में आये लोगों की सहायता के लिए राजधानी के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स में शुमार और भरोसेमंद वेलकेयर हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ विवेक सिंह और निदेशक डॉ अनुपम सिंह अपने मेडिकल स्टाफ नीरज, अंशु और सोनू के साथ सीतापुर की तहसील विसवां की ग्राम पंचायत रूसहन और लोधौरा पहुंचकर वहां के पीड़ितों को दवाईयों के साथ साथ खाने पीने की सामग्री भी बाँटी। इस मौके ग्राम पंचायत रूसहन के प्रधान सौरभ कुमार वर्मा और ग्राम पंचायत के प्रधान शिवनंदन पाल भी सहयोग करते नज़र आये। इस दौरान भविष्य में भी कोई आवश्यकता पड़ने पर साथ देने की बात कहते हुए सबकी कुशल कामना की गयी कि जल्दी स्थानीय पीडितो को समस्या से निजात मिले।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.