अहिल्यानगर कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह साबित,जांच के बाद कामकाज सामान्य

अहिल्यानगर : जिला कलेक्टर कार्यालय को आज सुबह ई-मेल के माध्यम से बम विस्फोट की धमकी मिलने से कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई सघन जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिलने पर यह धमकी पूरी तरह अफवाह साबित हुई। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय का कामकाज फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया।

सुबह धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने तत्काल पुलिस विभाग को सूचना दी। नागरिकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन पूरे कलेक्टर कार्यालय परिसर को खाली कराया गया।

इसके बाद बम निरोधक एवं खोजी दस्ते (BDDS) द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। बम खोजी दस्ते के ‘लुसी’ और ‘जंजीर’ नामक खोजी कुत्तों की मदद से तथा अत्याधुनिक बम डिटेक्शन उपकरणों के जरिए कलेक्टर कार्यालय की छह मंजिला इमारत की गहन जांच की गई। तलाशी के दौरान सभी मंजिलों, सीढ़ियों, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के पूरे परिसर की जांच की गई। इस अभियान में अग्निशमन विभाग और एसआईडी (SID) टीम का भी सहयोग मिला।

सघन तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद दोपहर में कलेक्टर कार्यालय का दैनिक कामकाज पुनः शुरू कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य के कई स्थानों पर एक साथ इस तरह के धमकी भरे ई-मेल मिलने से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला शरारत या शरारत का प्रतीत हो रहा है। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है। मामले की आगे की जांच पुलिस साइबर सेल द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर : अमर घोडके

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.