इगलास में शुक्रवार को हुई बरसात से मोहल्ला शंकरानन्दपुरी में जल भराव,घरों में घुसा पानी-स्कूल नहीं जा सके बच्चे

इगलास : इगलास नगर में शुक्रवार को सुबह 3 बजे से हुई रिमझिम एवं मूसलाधार बरसात ने नगर पंचायत विकास कार्य की पोल खोल कर रख दी है। आकाशीय बिजली की तड़काहट के साथ हुई बरसात से रोडवेज बस अड्डे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाला मार्ग जलमग्न हो गया वहीं कुछ घरों में पानी घुस गया। बरसात के दिनों तो इस मार्ग की स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। लेकिन नगर पंचायत अथवा विधायक या सांसद का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं है। बतादें कि शुक्रवार को सुबह तीन बजे आकाशीय बिजली की तड़काहट के साथ इगलास नगर में हुई बरसात से रोडवेज बस अड्डे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले मार्ग पर स्थित मोहल्ला शंकरानन्दपुरी के रास्ते में घुटने भर पानी भर जाने के साथ साथ कुछ घरों में भी पानी घुस गया। जिसको लेकर मोहल्ला शंकरानन्दपुरी के लोग भारी परेशान रहते हैं। वहीं उक्त मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं इस मार्ग पर कई विद्यालय जैसे सरस्वती शिशु मंदिर, नॉलेज एकेडमी, पैरामाउंट इंग्लिश स्कूल के अलावा विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज, श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज, अस्पताल, सब रजिस्ट्रार कार्यालय आदि को आने जाने वाले राहगीर बरसात के दिनों रास्ते में जल भराव होने के कारण परेशानी मेहसूस करते हैं। शुक्रवार को हुई बरसात की वजह रास्ते में जल भराव होने की वजह स्कूल जाने वाले बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं जा सके हैं। इस संबंध में नगर पंचायत जान बूझकर मूकदर्शक बनी हुई है। जबकि चुनाव के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों द्वारा तमाम वायदे किए जाते है और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी वायदे हवा हवाई हो जाते हैं।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.