किन्नरों ने सावन माह के अंतिम सोमवार को वनखण्डी महादेव मंदिर पर चढ़ाया 21 किलो का घंटा

अलीगढ़ : सावन माह के अंतिम सोमवार को इगलास नगर में किन्नरों ने अलीगढ़ मार्ग स्थित ओम सेलिब्रेशन पर एकत्रित होकर एक लंबे काफिले व बैंडवाजों के साथ वनखण्डी महादेव मंदिर पर पहुंचकर 21 किलो पीतल का घंटा मंदिर पर चढ़ाया है।
बतादें कि सावन माह के अंतिम सोमवार को इगलास नगर के किन्नरों ने अपने अन्य किन्नर जैसे मथुरा, अलीगढ़, हाथरस से आमंत्रित कर इगलास में अलीगढ़ मार्ग स्थित ओम सेलिब्रेशन पर एकत्रित होकर वहां से बैंड बाजों के साथ भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 21 किलो का पीतल का घंटा चढ़ाने के लिए मोहल्ला शिवपुरी स्थित वनखण्डी महादेव मंदिर के लिए एक लंबे काफिले में चले जो अलीगढ़ मार्ग होते हुए नगर के मुख्य चौराहा पहुंचे वहां से पुरानी तहसील मार्ग होते हुए मोहल्ला तकिया पहुंचे इसके बाद मोहल्ला शिवपुरी स्थित वनखण्डी महादेव मंदिर पर पहुंचकर घंटा चढ़ाया। किन्नरों की भगवान शिव के प्रति आस्था एवं श्रृद्धा को देख कुछ लोग तो दंग ही रह गए।इस मौके पर शांति व्यवस्था हेतु कोतवाली की पर्याप्त पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.