जिले में आयोजित किए जाएंगे आधार पंजीयन एवं संशोधन शिविर - कलेक्टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर : कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले के नागरिकों की सुविधा हेतु जिले में आधार पंजीयन/संशोधन शिविर आयोजित किये जा रहे है । इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण जन जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है वे नवीन आधार कार्ड बनवा सकते है एवं जिनके आधार बन चुके है उनके आधार में संशोधन करवा सकते है । साथ ही पीएम किसान, फार्मर रजिस्ट्री, प्रोफाइल पंजीयन, समग्र EKYC एवं ROR लिकिंग के लिए चिन्हित हितग्राहियों के आधार कार्ड में डेमोग्राफिक (नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाईल नं, ईमेल आईडी) अपडेशन बायोमेट्रिक अपडेशन आदि कार्य दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड में संशोधन करवा सकते है।
जिसके लिए जिले में आधार में संबंधित कार्य के लिए दिनांक 11.02.2025 से 28.02.2025 (रविवार अवकाश) तक अलीराजपुर ब्लॉक में बैंक ऑफ़ इंडिया रणछोड़ राय मार्ग अलीराजपुर , सब पोस्ट ऑफिस अलीराजपुर , बस स्टैंड मस्जिद मोहल्ला नानपुर अलीराजपुर , काजू विकास रोड उमराली नाका अलीराजपुर, एमपीजीबी बैंक अलीराजपुर शा. स्कूल के सामने बस स्टैंड,शा. हाई सेकेंडरी . वड़ी टेकरा , शा. हाई सेकेंडरी स्कूल अम्बुआ ,गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल नानपुर , चंद्रशेखर आजाद नगर ब्लॉक मे शा. हाई सेकेंडरी स्कूल बड़ा खुटाजा , जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर , जोबट ब्लॉक में ट्राइबल हाई स्कूल. नेहताड़ा , कठ्ठीवाडा ब्लॉक में शा. हाई सेकेंडरी स्कूल आमकुट , शा हाई सेकेंडरी फुलमाल छकतला , शा. हाई सेकेंडरी स्कूल सोरवा , सोंडवा ब्लॉक में हाई सेकेंडरी स्कूल आट्ठा ,हाई सेकेंडरी स्कूल बखतगढ़ ,शा हाई सेकेंडरी स्कूल छकतला , इाई स्कूल मतवाड़ बखतगढ़ , हाई स्कूल सिलोटा , हाई स्कूल उमरठ बकतगढ़ ,ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस सोंडवा , हाई.स्कूल कुलवट , उदयगढ़ ब्लॉक के ट्राइबल शा. गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल बोरी ,शा. बॉयस हाई सेकेंडरी स्कूल बोरी , शा हाई सेकेंडरी बोरझाड , ट्राइबल हाई सेकेंडरी कालुवाट ,ट्राइबल B E O ऑफिस उदयगढ़ , जनपद पंचायत उदयगढ़ में आधार पंजीयन केन्द्र सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है । आयोजित कैम्प में निर्धारित समय (सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक) पर शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर UIDAI द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए उक्त आधार पंजीयन/संशोधन का कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेगे
रिपोर्टर : विजय जैन
No Previous Comments found.