थाना चाँदपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब
अलीराजपुर : पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिंद्रा पिकअप वाहन से बडी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बियर जब्त की है, जिसे सब्जियों के नीचे विशेष रूप से निर्मित गुप्त केबिन में छिपाकर ले जाया जा रहा था।
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 28.01.2026 को थाना चाँदपुर पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अलीराजपुर की ओर से एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप (क्रमांक GJ-34-T-3646) अवैध शराब लेकर चाँदपुर की ओर आ रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के द्वारा टीम तैयार कर नाकेबंदी की कार्यवाही की गई। नाकेबंदी की कार्यवाही के दौरान ही एक संदिग्ध वाहन के आने पर उसे रोका गया। चालक ने अपना नाम गमजी पिता चुनिया वास्कले (निवासी ग्राम चौहजी) बताया। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने वाहन में हरी सब्जियां लदी होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। संदेह होने पर जब वाहन को थाना परिसर में लाकर सूक्ष्मता से जांच की गई, तो सब्जियों के नीचे बॉडी में एक विशेष गुप्त बॉक्स (केबिन) बना हुआ पाया गया।
बॉक्स खोलने पर उसमें से निम्नलिखित अवैध शराब बरामद की गई:
• रॉयल चैलेंज व्हिस्की: 16 पेटी (कुल 138.240 बल्क लीटर) - कीमत ₹1,99,680/-
• किंगफिशर बियर: 14 पेटी (कुल 168 बल्क लीटर) - कीमत ₹53,760/-
• बडवाइजर बियर: 20 पेटी (कुल 240 बल्क लीटर) - कीमत ₹1,10,400/-
• वाहन व अन्य सामग्री: महिंद्रा पिकअप (कीमत ₹9,00,000/-) एवं ₹50,000/- मूल्य की हरी सब्जियां।
कुल जब्त मशरुका की कीमत: ₹13,13,840/- (तेरह लाख तेरह हजार आठ सौ चालीस रुपये)
आरोपी के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या परमिट नहीं पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 46 के तहत अपराध क्रमांक 10/2026 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चाँदपुर उनि दिलीप चंदेल, सउनि मधुराजसिंह कुशवाह (कार्यवाही अधिकारी), सउनि रमेश अलावा, प्रआर गरवरसिंह नायक, प्रआर निलेश पाल, आर. सुनील, आर. धर्मेंद्र एवं आर. पुष्पेंद्र का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा है।


No Previous Comments found.