कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड जिला अशोकनगर मारूप कैम्प में होमगार्ड नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
अशोकनगर : कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड जिला अशोकनगर मारूप कैम्प में होमगार्ड नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम श्री डी.एन.सिंह द्वारा संदेश वाचन किया गया। होमगार्ड मुख्यालय क निर्देशानुसार परेड में प्रथम बार सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों का प्लाटून सम्मिलित किया गया। संदेश वाचन के उपरात होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ द्वारा किये गये महत्वपूर्ण बचाव कार्यों के बारे में बताया गया। तदोपरात होमगार्ड परिवार के मेधावी छात्रों को समारोह में राशि से पुरुस्कृत किया गया। एवं इत्तक पश्चात् रेस्क्यू कार्य में अदम्य साहस द्वारा किये बचाव कार्यों के लिये जवानों को प्रमाण पत्र से मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इसके पश्चात् आये हुये अतिथियों द्वारा आपदा प्रबंधन की प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया। एवं समारोह के दूसरे भाग में होमगार्ड परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यों में भाग लिया गया। समारोह में एसडीओपी श्री विवेक शर्मा, रक्षित निरीक्षक, विधि प्राचार्य श्रीमति गरिमा राठौर, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विधालयों के छात्र-छात्रायें एवं जन-सामान्य सम्मिनित रहे।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.