राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल हृदय रोग निशुल्क शिविर आयोजित
अशोकनगर : संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत गुरुवार को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रघुवंशी युवा संघ एवं लाइंस क्लब अशोक नगर वेस्ट के सहयोग से निशुल्क ह्रदय जांच शिविर का आयोजन रघुवंशी धर्मशाला में किया गया । शिविर का शुभारंभ अपर कलेक्टर देवकीनंदन सिंह,सीएमएचओ डॉ अलका त्रिवेदी,सिविल सर्जन डॉ भूपेंद्र शेखावत, नोडल डॉ जयकृत सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र रघुवंशी, संजय रघुवंशी द्वारा किया गया। आर.बी.एस.के मेडिकल ऑफिसर डॉ सौरभ शर्मा ने बताया कि शिविर में जन्म से 18 वर्ष तक के बाल हृदय से ग्रसित बच्चों की निशुल्क जांच मुंबई के नारायण हेल्थ अस्पताल के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुप्रतम सेन द्वारा की गई 52 बच्चे शिविर में शामिल हुए जांच में 18 बच्चों की हृदय की सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया जिनमें से 12 बच्चों की सर्जरी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। 4 बच्चों का मेडिकल मैनेजमेंट भी किया गया ।
रिपोर्टर : गोलू यादव

No Previous Comments found.