गरीबों का हक छीनकर बनाई गई अतीक की करोड़ो की संपत्ति कुर्क
मौत के घाट उतारे गए माफिया अतीक अहमद की बेनामी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस का एक्शन लगातार जारी है....मानो मौत के बाद भी योगी सरकार उसका पीछा नहीं छोड़ रही है....दरअसल, यूपी पुलिस ने अतीक की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए करोड़ो की जमीन गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की है....उसके बाद कुर्की का बोर्ड लगाकर बाकायदा मुनादी की कार्यवाही की गई.....सरकार ने उन संपत्तियों को जब्त कर लिया है....अब उसके साथ छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं है....देखिए ये रिपोर्ट......
No Previous Comments found.