जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,106 शिकायतों के सापेक्ष 10 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

अयोध्या : जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता ग्राम देवगिरिया थाना गोसाईगंज, विकासखण्ड मयाबाजार के द्वारा चकमार्ग व नाली से अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को पुनः पैमाइश कर शिकायत के निस्तारण करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता विकास खण्ड मसौधा के टोनिया (बिहारीपुर) के द्वारा चकरोड कब्जा करने की शिकायत में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को पुनः जांच कराने के निर्देश दिये। इसी क्रम में कोतवाली अयोध्या के ग्राम आशापुर दर्शन नगर शिकायतकर्ता द्वारा अवैध कब्जा व फर्जी दस्तावेज लगाकर आवास पास के सम्बंध में शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विकासखण्ड मयाबाजार के शिकायतकर्ता द्वारा नाली अवरुद्ध की शिकायत में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को संयुक्त टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये। आज तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 106 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्यतः शिकायतें पैमाइश, अतिक्रमण, पुलिस, राजस्व, विद्युत, सिंचाई आदि से सम्बंधित प्राप्त हुई। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कैम्पस के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

रिपोर्टर : विपिन शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.