एसडीएम कोर्ट से महिला की धारा 67ए की फाइल गायब, पीड़िता 6 माह से लगा रही चक्कर, अधिकारी कह रहे- फाइल ढूंढ रहे

अयोध्या : मिल्कीपुर तहसील में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार कुमार सिंह की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने अध्यक्षता की। समाधान दिवस में कई गंभीर मामले सामने आए। खण्डासा थाना क्षेत्र की निवासी सुनीता प्रियदर्शी ने बताया कि एसडीएम न्यायालय से उनकी धारा 67 ए की फाइल गायब हो गई है। पिछले 6 महीने से वह फाइल की खोज में चक्कर लगा रही हैं। अधिकारी हर बार फाइल ढूंढने का आश्वासन देते हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। पीड़िता का आरोप है कि न्यायालय के कर्मचारियों ने जानबूझकर फाइल गायब की है। इसी दौरान डोभियारा पूरे सिंहा का पुरवा गांव के राममिलन ने गांव में खड़ंजा नहीं होने की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल से इस मुद्दे को लेकर शिकायत कर रहे हैं। कीचड़ की वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान और सचिव इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

एक अन्य मामले में कीन्हूपुर गांव की महिला ने आर्थिक धोखाधड़ी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि आघियारी गांव के स्वामीनाथ यादव ने डेढ़ लाख रुपए लेकर डेढ़ बीघा खेत दिया था। अब वह न तो पैसा लौटा रहे हैं और न ही खेत छोड़ रहे हैं। पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
समाधान दिवस में थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे, लेकिन पुलिस विभाग का कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा।
3:00 तक तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने यह नहीं बता सके कि समाधान दिवस में कितनी शिकायतें प्राप्त हुई और कितनी शिकायतों का निस्तारण किया जा सका। तहसील समाधान दिवस में तहसील स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर : सुनील 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.