पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार सवारों पर हमला: डीसीएम सवारों ने लोहे की रॉड से पीटा, दो घायल

अयोध्या : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार सवार दो युवकों पर हमला हुआ है। डीसीएम सवारों ने लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इटावा निवासी अभिषेक दुबे पुत्र मनोज दुबे और उपदेश सिंह पुत्र शौकीन सिंह किसी काम से आजमगढ़ गए थे। वापस लौटते समय, माइलस्टोन संख्या 115 के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी क्रेटा कार में साइड मार दी, जिससे कार का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया।.कार चालक ने वाहन को साइड में खड़ा कर डीसीएम चालक से बातचीत करने की कोशिश की। तभी डीसीएम में बैठे अज्ञात लोगों ने कार सवार अभिषेक और उपदेश पर हमला कर दिया। डीसीएम के ड्राइवर ने गाड़ी से लोहे की रॉड निकालकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में अभिषेक दुबे के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया गया, जहां तैनात डॉ. संतोष सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इलाज के दौरान अभिषेक दुबे ने बताया कि वे निहत्थे थे और ड्राइवर- र-कंडक्टर समेत 7 से 8 लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और कई टांके लगे हैं।
रिपोर्टर : दीपक
No Previous Comments found.