बाबरा में ड्राई डे पर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई

बाबर : फुलंब्री तहसील के बाबरा में एक व्यक्ति ने कानून और व्यवस्था की अवहेलना करते हु उसए ऐन ड्राई डे (14 अप्रैल) को अपने घर के बाहर एक टिन के बने शेड में बिक्री के लिए देशी शराब छिपाई थी. शख्स का नाम संदीप देवलाल चरभरे बताया जा रहा है, इससे पूर्व भी कई बार ऐसे मामलो को लेकर इसपर कारवाई हुई हैं, लेकिन इसका हौसला इतना बढ गया हैं कि,यह अपराध को कुछ नहीं समझता इस बार भी पकडे जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कि जयंती के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 14 अप्रैल 2025 को 'ड्राय डे' घोषित किया गया था. यह आदेश कलेक्टर द्वारा शराब निषेध अधिनियम, 1949 की धारा 142 (1) के तहत जारी किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबरा तहसील फुलंब्री जिला छत्रपति संभाजीनगर के संदीप देवलाल चरबरे के घर के बाहर शेड में निरीक्षण किया गया, तो वहां 180 मिलीलीटर की भिंगारी संतरे की 18 सीलबंद बोतलें थीं, जिनकी कीमत रु 1200 से अधिक बताई गई हैं.उक्त कार्रवाई अनिल बिडकर उपनिरीक्षक राज्य उत्पाद शुल्क, राहुल बनकर जवान राज्य उत्पाद शुल्क सिल्लोड विभाग द्वारा की गई।

 रिपोर्टर  : राधेश्याम हिवाळे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.