वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान के अंतर्गत पुलिस मॉर्डन स्कूल रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ में किया गया वृक्षारोपण।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा आज दिनाँक 09.07.2025 को पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल में *#एक_पेड़_माँ_के_नाम* अभियान के अन्तर्गत 37 करोड़ से अधिक पौधारोपण के लक्ष्य के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण एवं जन-जागरुकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जनसहभागिता से ही हम स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण सृजित करने की दिशा में अग्रसर होंगे। वृक्षारोपण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी तथा क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार,पुलिस उपाधीक्षक गौरव उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन द्वारा एक-एक वृक्ष रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया तथा माँ के नाम एक वृक्ष की भावना को साकार किया। इसके साथ ही साथ जनपद बदायूँ के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किलों तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों में वृक्षारोपण कराया जा रहा है तथा वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कराये जाने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए गए हैं। आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.