डीएम की अध्यक्षता में थाना अलापुर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन।

बदायूँ 12 जुलाई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को थाना अलापुर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को जनता से मधुर व्यवहार व समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर भूमि व राजस्व विवाद से संबंधित कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें से एक का निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व उन्हें आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय होगा तथा उनकी समस्याओं का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को राजस्व भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र का निरंतरण भ्रमण करें। जनता से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करें। गणमान्य लोगों के संपर्क में रहे तथा छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को दें ताकि समय रहते उसका निदान कराया जा सके। डीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा की कॉवड यात्रा के दौरान कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधिकारी पूरी सजगता के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.