नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला सम्

बकानी - नव भारत साक्षरता कार्यक्रम NILP के अंतर्गत ब्लॉक बकानी की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित की गई इस प्रशिक्षण में बकानी ब्लॉक के समस्त peeo व साक्षरता सर्वेयर ने भाग लिया।
ब्लॉक स्तरीय साक्षरता आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ बकानी  CBEO महोदय नरेन्द्र कुमार गहलोत, acbeo राजेश कुमार मीणा ने किया। उपस्थित संभागियो को संबोधित करते हुए cbeo गहलोत सर ने शिक्षकों से ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही व सरकार द्वारा जो भी जिम्मेदारी का कार्य हमको  मिले उसका निर्वहन समय से करने की बात कही। एसीबीईओ राजेश जी ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम  का महत्व व उसकी कार्ययोजना के बारे में  बताया। प्रशिक्षण में ब्लॉक स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक प्रभुलाल लोधा व मांगीलाल मेघवाल ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। ये जानकारी ब्लॉक समन्वयक आदित्य आचार्य ने दी।

 रिपोर्टर - रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.