बालोद नगर पालिका में पीआईसी का गठन:पीआईसी के 7 सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

बालोद : नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ के बाद अब उनका मंत्रिमंडल भी तैयार हो गया है। नगर पालिका की पीआईसी का गठन कर दिया गया हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के सदस्यों की घोषणा कर दी है। सभापति बनाए गए पार्षदों में से पांच पहली बार पार्षद बने हैं। दो पहले भी पार्षद रह चुके हैं। काउंसिल में सात विभागों की समीक्षा होगी। पीआईसी यानी प्रेसीडेंट इन काउंसिल अध्यक्ष द्वारा गठित की जाती है। इसमें निर्वाचित पार्षदाें को शामिल किया जाता है। सचिव सीएमओ होते हैं। इनमें विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग-कमलेश सोनी, आवास पर्यावरण और लोक निर्माण-राजू पटेल, जल कार्य विभाग-दीपक कुमार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-प्रीतम यादव, राजस्व तथा बाजार विभाग-श्याम यादव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं पुनर्वास नियोजन विभाग-गोकुल ठाकुर, शिक्षा, महिला तथा बाल विकास विभाग-पुष्पा साहू शामिल हैं।

 

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.