शक्ति केंद्र मोहारा के अंतर्गत ग्राम मोहारा मे संविधान निर्माता

बालोद : शक्ति केंद्र मोहारा के अंतर्गत ग्राम मोहारा  मे संविधान निर्माता के साथ मनाई डॉ.  भीमराव अम्बेडकर जी का जयंती बड़े ही हर्षोल्लास गई माला अर्पण कर श्री फल तोड़कर जयंती मनाई गई और मिठाई वितरण किया गया डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने कहा डॉ आंबेडकर के संघर्षशील जीवन और उनके सामाजिक न्याय समानता एवं एकता के लिए दिए गए योगदान को याद किया गया और महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए जो कार्य किए हैं वह आज भी समाज के लिए प्रेरणा है इस अवसर पर जनपद  सदस्य डॉ हरिकृष्ण गंजीर शक्ति केंद्र संयोजक बोधराय हिरवानी सेवा सरकारी समिति अध्यक्ष  केशव राम धनकर बूथ अध्यक्ष  धर्मेंद्र कुमार तेल्यासी परमेश्वर साहू राम कैलाश साहू बसंत निर्मलकर पुनारद राम साहू  कुमार साहू यंत कुमार साहू लक्षण साहू दिलीप निर्मलकर तारा साहू रेवत साहू एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित थ ।

रिपोर्टर : रमेश कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.