जैन मुनि पर हमले से समग्र जैन समाज में रोष

बालोद : मध्य प्रदेश के सिंगोली में 3 जैन संतों पर हमला कर दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जैन संतों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बालोद सकल जैन समाज ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। समाज की ओर से राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। मौके पर बालोद नगर पालिका के जलकार्य विभाग सभापति दीपक लोढा, लकी लोढा, शुभम नाहटा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उन पर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कड़ी सजा दी जाए। बालोद जैनश्री संघ के अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने बताया कि जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। तभी कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने संतों पर अमानवीय और जानलेवा हमला कर दिया, जिससे संतों को गंभीर चोटें आई हैं।

 रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.