15 अगस्त के अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे लोकप्रिय जनपद सदस्य एवं सभापति संध्या अजेंद्र साहू

बालोद : ग्राम खुंदनी की पावन धरा धाम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्य आतिथ्य प्राप्त हुआ सभी जानता जनार्दन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सादर नमन किए और जानता जनार्दन की सेवा करने के लिए दोबारा अवसर दिए इसके लिए दिल से आभार व्यक्त किए साथ ही साथ मेरे जनपद छेत्र के समस्त ग्रामवासियों की मांग पर स्कूल प्रांगण में जन्हा 10 लाख रुपए का प्रार्थना शेड खनिज न्यास निधि से अभी चालू हुआ है उसके नीचे स्कूली बच्चों के मध्यान भोजन करने के लिए चेकर टाइल्स लगाने की घोषणा मैने अपने आने वाले जनपद निधि से की l मैंने स्वतंत्रता दिवस के दौरान सभी बड़े बुजुर्गो, माताओं व बच्चों में एक नया उत्साह नया उमंग और राष्ट्र के प्रति प्रेम बरसते देखा सभी के जुबान पर भारत माता की जय का नारा लगाते सुना मन गद गद हुआ जय हिन्द जय भारत जय छत्तीसगढ़ l आपकी अपनी श्री मती संध्या अजेंद्र साहू सभापति स्वास्थ्य एवम महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत गुरूर

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.