श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

बालोद : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री श्री यशवंत जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा,
"आज यदि छत्तीसगढ़ एक स्वतंत्र राज्य के रूप में खड़ा है, तो यह अटल जी की दूरदृष्टि और राष्ट्र निर्माण की सोच का परिणाम है। उनका जीवन, विचार, देशप्रेम और पार्टी के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है।"
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री श्री राकेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अखिल दीवान, नवनियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मख़मूर इकबाल खान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री शाहिद खान तथा युवा मोर्चा कार्यकर्ता श्री अमित मैसरी एवं श्री अमन प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धेय अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना था।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.