प्रगति के संबंध में जनपद पंचायत गुरुर सीईओ के द्वारा लिया गया सचिवों की समीक्षा बैठक

बालोद : आदरणीय जिला सीईओ सीईओ सर क़े निर्देशन एवं आदरणीय उमेश रात्रे सीईओ जप गुरुर की अध्यक्षता मे जनपद पंचायत गुरूर अंतर्गत सर्व ग्राम पंचायत क़े सचिवों का आवास प्रगति क़े संबंध मे समीक्षा मीटिंग जनपद सभागार मे आयोजित की गयी जिसमे सभी लंबित आवासो को 20 अक्टूबर तक टारगेट 123 आवास पूर्ण करने, सभी आवासो मे रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने, ग्राम पंचायत मे प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची मे पात्र शेष का दस्तावेज जमा करने एवं जियोटैगिंग करवाने क़े निर्देश दिया गया साथ ही साथ आवास क़े प्रगति एवं पूर्णता क़े आधार पऱ अच्छा कार्य करने वाले पंचायत को सम्मानित सीईओ उमेश रात्रे क़े माध्यम से किया गया जिसमे प्रमुख रूप से एडिशनल सीईओ एन क़े बागड़े सर, आवास तकनीकी सहायक चंद्रशेखर सिन्हा, सचिव संघ अध्यक्ष श्री पन्ना लाल सिन्हा, श्री रोहित सिन्हा एवं अन्य सचिव गण एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.