गुण्डरदेही में RSS का शताब्दी समारोह: पथ संचलन के साथ शक्ति प्रदर्शन और शस्त्र पूजा

गुण्डरदेही : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज गुण्डरदेही मुख्यालय के पुराना स्कूल मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन कर पारंपरिक शस्त्र पूजा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वयंसेवकों और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने पूर्ण गणवेश धारण कर पूरे नगर में भ्रमण किया, जिससे नगर में एक उत्साहपूर्ण और अनुशासित माहौल निर्मित हुआ।
मुख्य बातें और अतिथियों के विचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल्या धाम पाटेश्वर के संत श्री राम बालक दास जी महा त्यागी (संचालक, श्री पाटेश्वर धाम) रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि 'राष्ट्र धर्म' सबसे ऊपर है। उन्होंने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संघ के कार्यक्रम में डर नहीं बल्कि गर्व का अनुभव होता है और इसका प्रमुख कार्य लोगों को जोड़कर सामाजिक सद्भाव बनाए रखना है।
मुख्य वक्ता नाड़ी वैद्य पुरुषोत्तम राजपूत जी (जिला धर्म जागरण प्रमुख) ने स्वयंसेवकों के समर्पण भाव को नमन करते हुए कहा कि संघ भारत माता को परम वैभव के शिखर पर स्थापित करने के पुनीत कार्य में लगा है।
अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जे आर साहू जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए संघ को अनुशासन सीखने की पाठशाला बताया, जिसमें समरसता की झलक दिखाई देती है।  इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि यह केवल संघ की यात्रा नहीं बल्कि हिंदू समाज के आत्मविश्वास और विश्व कल्याण के संकल्प की यात्रा है।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, और केशव साहू ने किया।
कार्यक्रम का प्रदर्शन
पथ संचलन कर नगर भ्रमण के पश्चात, स्वयंसेवकों द्वारा मैदान में योग, चाप, दंड का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त, निशुल्क राष्ट्रभक्ति गीत और सुभाषितानि आदि का भी प्रभावी प्रदर्शन किया गया, जो संघ के शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण को दर्शाता है।
कार्यक्रम में खंड संघ चालक  ईवन सिन्हा,जिला बौद्धिक प्रमुख गोविंद साहू, खंड कार्यवाहक बेद  कुमार साहू, युवराज मारकंडे,पवन सोनबरसा, हेमंत साहू,छगन सोनकर, शैल महोबिया ,पूजा बिंझेकर, हेमंत साहू, भारत साहू और कौशल जांगड़े सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रोमेद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.