शिविर में आरबीआई द्वारा 142 खातों क़ा एक करोड़ से अधिक राशि का किया गया समाधान

बलौदाबाजार : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा  शुक्रवार को जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार मे समाधान शिविर आयोजन किया गया। इस शिविर  में 142  खाता की राशि 1 करोड़ 3  हजार रुपये के बिना दावा के समाधान  किया गया। इस अवसर पर आरबीआई के डीजीएम अमरेन्द्र गुप्ता,अग्रणी जिला बैंक  प्रबंधक  प्रतीक आनंद, एसबीआई प्रतिनिधि नितीन सिंघवी एवं समस्त बैंक, बीमा कंपनी के प्रबन्धक भी उपस्थित थे। डीजीएम अमरेन्द्र  गुप्ता ने कहा कि  अधिक से अधिक निष्क्रिय खातों को सक्रिय करें। खातों से लेनदेन करते रहें । आरबीआई द्वारा  निष्क्रिय खातों के राशि को ख़तधारको को भुगतान हेतु लगातार शिविर क़ा आयोजन किया जा रहा है शिविर में जिन खातों का समाधान हुआ उनके ख़ाताधारको को प्रमाण पत्र भी दिया गया, बताया गया कि जिले के विभिन्न बैंको एवं बीमा कंपनियों मे पछले दस वर्ष से अधिक समय तक लेनदेन नहीं करने वाले ग्राहकों की राशि भारतीय रिजर्व बैंक मे जमा है। इस राशि का भुगतान वास्तविक खाता धारकों या उनके वैध वारिसानो को करने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किया गया।

रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.