महाकुंभ में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु के छात्र अभिरथ सिंह देव ने कमाल का प्रदर्शन किया

बलरामपुर - डीएवी नेशनल स्पोर्ट मीट 2025 छत्तीसगढ़ जोन खेल महाकुंभ में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु के छात्र अभिरथ सिंह देव ने कमाल का प्रदर्शन किया है अंडर -17 बालक वर्ग के अंतर्गत डिस्कस थ्रो में अभिरथ ने सिल्वर मेडल हासिल किया है अब आगे वो राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। अभिरथ ने अपने जीत का श्रेय माता-पिता ,प्राचार्य, शिक्षकगण तथा खास तौर पर खेल शिक्षक जितेंद्र कुमार को दिया है विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने अभिरथ को आगे की चुनौतियों के लिए आशीर्वाद दिया है उन्होंने कहा कि जीवन चुनौतियों का सफर है लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत, लगन ,ईमानदारी, दृढ़ निश्चय होना जरूरी है अभिरथ के पिता अमिताभ सिंह देव भी शंकरगढ़ क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की प्रतियोगिता करवाते रहते हैं और वहीं उनकी माता प्रियंवदा सिंह देव का भी मार्गदर्शन अभिरथ को मिलता रहता है जिससे वो अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह
No Previous Comments found.