अपर कलेक्टर ने किया अंतर्राज्यीय नाके का निरीक्षण

बलरामपुर - सीमावर्ती क्षेत्रों एवं नाका,चेक पोस्टों पर पुलिस और राजस्व अमले द्वारा 24 घंटे की निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यापारी या बिचौलिया अवैध रूप से धान का परिवहन न कर सके। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय ने धनवार स्थित अंतर्राज्यीय नाके का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी,खनिज तथा आरटीओ नाके में रखी गई रसीद पुस्तिकाओं की जांच की और उपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी का सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री पांडेय ने नाके पर तैनात कर्मियों से सीमा पर आवागमन की गतिविधियों और वाहन जांच प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मंडी नाके के प्रभारी को निर्देश दिया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अपर कलेक्टर ने सतर्क ऐप के माध्यम से प्राप्त संदिग्ध वाहन अलर्ट के त्वरित निराकरण के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण नाकों पर सतर्कता और निरंतर निगरानी आवश्यक है, सभी अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहें और वाहन जांच को पूरी गंभीरता से संपन्न करें। उन्होंने सभी नाका कर्मचारियों को अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु सतत निगरानी रखने तथा शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर नीरनिधि नंदेहा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर - मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.