बेलहर विधायक मनोज यादव ने नाढीवारी मृतक अनिल दास के परिवार को दिया संतावना

बांका : बेलहर विधायक मनोज यादव का लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में चांदन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरिया, ग्राम पंचायत गौरीपुर, एवं ग्राम पंचायत कुसुमजोरी कि ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्याओं को सुना, एवं समस्याओं का निदान हेतु मोबाइल के जरिए पदाधिकारीयों से बातचीत कर हल करने को कहा गया।
गौरीपुर पंचायत के नैयाडीह निवासी पारस बरनवाल की 2 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी की अपने दुकान के बगल से अचानक लापता हो गई है। जिसकी चांदन थाना में मामला दर्ज की गई है। लेकिन अब तक कोई सुराग चांदन पुलिस प्रशासन नहीं लगा पायी है। बेललहर विधायक मनोज यादव ने जनसंपर्क अभियान के तहत पारस बरनवाल के घर जाकर उनकी आपबीती सुना, एवं इस संबंध में बांका एसपी से मोबाइल के जरिए आपबीती करता एवं ग्रामीणों के बीच बातचीत भी की।
उन्होंने पारस बरनवाल का अश्वासन देते हुए कहा कि मेरी ओर से हर तरह का सहयोग आपको दिया जाएगा। मैं भी पुलिस प्रशासन के ऊपर दबाव बना रहा हूं। मुझे लगता है जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन आपकी बेटी को ढूंढ निकालेगी।
बेलहर विधायक ने गौरीपुर पंचायत के नढीवारी महादलित गांव जन समस्याओं को लेकर अंबेडकर भवन में जदयू चांदन प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नढ़वारी गांव के मिश्री दास, निर्मल दास, मनोज दास,कोदो दास,जागो दास ,पूजा देव आदि सैकड़ो ग्रामीणों ने गांव की ओर विधायक का ध्यान अग्रसर करते हुए कहा कि मेरे गांव में पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है, दूसरी समस्या है हमसबों का मकान खाता 30 में बना हुआ है। लेकिन बास्कित पर्चा एवं राजस्व रसीद हमें प्राप्त नहीं है। जबकि नाढ़ीवारी महादलित गांव में हमलोगों का दो-तीन पुष्टि इसी गांव में रहकर चल बसे हैं । हमसब अब उनके वंशज रह रहे हैं। इसी क्रम में विधायक मनोज यादव नाढ़ीवारी महादलित टोला के मृतक 30 वर्षीय अनिल दास की पत्नी अंजनी देवी ब एवं उनकी बच्ची शिल्पा कुमारी मिथुन दास से मिलकर उनकी अचानक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी स्थिति बहुत ही दयनीय है। मैं चांदन बीडीओ से मोबाइल के जरिए संपर्क स्थापित कर कह दे रहा हूं। आपको प्रधानमंत्री आवास एवं आर्थिक सहयोग, लक्ष्मी बाई पेंशन इत्यादि का सहयोग अवश्य मिलना चाहिए इसके लिए हमारे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती हर संभव मदद करेंगे। मनोज यादव बेलहर विधानसभा क्षेत्र के जदयू से पहली बार टिकट प्राप्त कर विधायक बने हैं। और जीत हासिल करने के बाद मन में ठान लिए हैं कि होनेवाला विधानसभा चुनाव 2025 में ग्रामीणों के बीच उपस्थित, क्षेत्र की विकास, ग्रामीणों की दुख -दर्द बांटने की क्रम में पहचान, ग्रामीणों की खुशियों में अपनी उपस्थिति, क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ आपसी तालमेल, ये सारी व्यवहारिकता, कर्तव्य, निष्ठा के आधार पर इस बार की चुनाव में सफलता हासिल हो। इसके लिए जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विधायक जी भी कमर कस लिए हैं। और ऐसा उम्मीद क्यों नहीं किया जाय, एक कार्यकर्ता की फोन पर, ग्रामीणों की दुख -दर्द बांटने के लिए पटना से दौड़े दौड़े चले आते हैं। इसी कर्म के आधार पर बेलहर विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रियता इनकी काफी बढ़ गई है। इसी क्रम में भेरौगंज बाजार स्थित जदयू पंचायत अध्यक्ष सुजीत रामानी के आवास पर क्षेत्र के ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना सुना गया। कुछ समस्याओं को अधिकारियों से मोबाइल से संपर्ककर ऑन द स्पॉट हल करने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर संजय यादव, मनोज यादव, मुन्ना कुमार पोद्दार, तारिणी यादव, चतुर्भुज यादव, लीलाधर यादव, रामानंद दिवाकर पंडित, परमानंद यादव, चेतन यादव, सियाराम यादव, लखीराम, उमेश दास, तस्लीम अंसारी, देवीलाल मुर्मू, पिंकू आदि लोग शामिल थे।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.