बांदा में आयोजित 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह

बाँदा : सत्यनारायण इंटर कॉलेज तिंदवारी बांदा में आयोजित 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय शिक्षक विधायक डॉo बाबूलाल तिवारी जी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री दिनेश कुमार उपस्थित रहे उनके स्वागत में सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज तिंदवारी कि छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तदुपरांत शिक्षक विधायक श्री बाबूलाल तिवारी ने खिलाड़ी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए हौसला बढ़ाया। खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बबेरू क्षेत्र सर्वोच्च अंक प्राप्त क्षेत्र चैंपियन रहा और बांदा क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा तथा अतर्रा क्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा। माननीय विधायक जी ने चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में निम्नलिखित छात्र/छात्राओं ने विजय हासिल की।
चैंपियन शिप बालिका
सीनियर
हिमांशी राजकीय हाइस्कूल पौहर
1-100 मीटर दौड़
2-200 मीटर दौड़
3-400 मीटर दौड़
जूनियर
अंजली देवी हिन्दू इण्टर कॉलेज अतर्रा
1-100 मीटर दौड़
2-200 मीटर दौड़
3-400 मीटर दौड़
सीनियर
स्वाती कैप्टन बद्री प्रसाद इण्टर कॉलेज मिलाथु
1-1500 मीटर दौड़
2-3000 मीटर पैदल चाल
3-3000 मीटर दौड़
जूनियर
कंचन पटेल कैप्टन बद्री प्रसाद इण्टर कॉलेज मिलाथु
1-1500 मीटर दौड़
2-800 मीटर दौड़
3-3000 मीटर दौड़
जूनियर
साक्षी गुप्ता हिन्दू इण्टर कॉलेज अतर्रा
1शॉट पुट
2हैमर थ्रो
3भाला फेंक
चैंपियन शिप (बालक वर्ग)
रिंकू परमहंस श्री रण छोड़ दास इण्टर कॉलेज खपटिहा कला (सब जूनियर)
1-100 मीटर दौड़
2-200 मीटर दौड़
3-400 मीटर दौड़
राहुल गिरी तथागत ज्ञानस्थली इण्टर कॉलेज अतर्रा (सीनियर)
1-200 मीटर दौड़
2-400 मीटर दौड़
3बाधा दौड़ 400 मीटर
भोलाराम आदर्श इण्टर कॉलेज बांदा (जूनियर)
1-800 मीटर दौड़
2-1500 मीटर दौड़
3-3000 मीटर दौड़
इस जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुई। समापन समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार गुप्त, अध्यक्ष श्री शंकर सिंह परिहार भी उपस्थित रहे। संयोजक प्रधानाचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.