ग्राम पिपरगंवा में विशाल दंगल का भव्य आयोजन, नामी पहलवानों ने दिखाया दमखम
बांदा : तिन्दवारी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पिपरगंवा में मंगलवार को विशाल दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन प्रजापति के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। दंगल को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला और दूर-दराज़ के क्षेत्रों से भी दंगल प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे।
दंगल का शुभारंभ ग्राम प्रधान आशा देवी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
इस दंगल प्रतियोगिता में भारत वर्ष के नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला, ताकत और कौशल का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कई मुकाबले काफी देर तक चले, जिससे दंगल का रोमांच चरम पर पहुंच गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, युवा वर्ग एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं। विजेता पहलवानों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आयोजक शिवपूजन प्रजापति ने बताया कि दंगल का उद्देश्य ग्रामीण खेल संस्कृति को जीवित रखना और युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने सभी सहयोगियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
दंगल के सफल आयोजन से ग्राम पिपरगंवा एवं आसपास के क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

No Previous Comments found.